CG VYAPAM- कृषि विभाग में सर्वेयर एवं अनुरेखक के सीलेबस : Syllabus

Syllabus link given below

 

 

छ.ग. शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर के पत्र क्रमांक / एफ-3-14 / 2023 / 14-1 नवा रायपुर, दिनांक 14/09/2023 द्वारा कृषि विभाग के अधीन सहायक सांख्यिकी अधिकारी / सर्वेयर / प्रयोगशाला सहायक / अनुरेखक के कुल 113 पदों (पदवार विवरण नीचे तालिका में) पर व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से भर्ती किये जाने हेतु प्रदत्त अनुमति के आधार पर तथा माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में दायर याचिका एस.एल.पी. (सी) क्रमांक 19668/2022 में पारित अंतिम आदेश के अध्याधीन छत्तीसगढ़ के मूल / स्थानीय निवासियों से छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। पदों का विवरण निम्न तालिका में दर्शित है :-

 

पदों के नाम  

·         सहायक सांख्यिकी  अधिकारी

·         सर्वेयर

·         प्रयोगशाला सहायक

·         अनुरेखक

 

 

पदों की संख्या  कुल 113  पद

 

विभाग का नाम – CG VYAPAM

 

 

 

शैक्षिक योग्यता – 

 

सहायक सांख्यिकी  अधिकारी

– मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित विषय सहित द्वितीय श्रेणी में अधिकारी स्नातक उपाधि उत्तीर्ण होना चाहिए या सांख्यिकी में स्नातकोत्तर या मान्यता प्राप्त कृषि विश्वविद्यालय से कृषि सांख्यिकी में स्नातकोत्तर होना चाहिए ।

 

सर्वेयर-

 मान्यता प्राप्त मंडल से हायर सेकेण्डरी (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण एवं मान्यता प्राप्त आई.टी.आई. संस्थान से सर्वेयर प्रमाण-पत्र |

 

प्रयोगशाला सहायक-

 मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान संकाय में रसायन शास्त्र विषय सहित द्वितीय श्रेणी में स्नातक उत्तीर्ण ।

 

अनुरेखक-

 (10 + 2) मान्यता प्राप्त आई.टी.आई. संस्था से सिविल ड्राइंग में प्रमाण पत्र ।

आयु सीमा में छूट कि जानकारी-

1.       यदि अभ्यर्थी अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर) का हो तो उसे उच्चतर आयु सीमा में अधिकतम 5 वर्ष की छूट दी जायेगी

·         केवल छत्तीसगढ़ राज्य की स्थानीय निवासी महिलाओं के लिए उच्चतर आयु में 10 वर्ष की छूट होगी।

2.       उन अभ्यर्थियों के लिए जो छत्तीसगढ़ शासन के कर्मचारी हो अथवा रह चुके हो, नीचे उच्चतर आयु सीमा में छूट दी जायेगी :-

·         छत्तीसगढ़ शासन के स्थायी / अस्थायी / वर्क चार्ज या कंटींजेंसी पेड कर्मचारियों तथा छत्तीसगढ़ राज्य के निगमों / मण्डलों के कर्मचारियों के संबंध में उच्चतम आयु सीमा अड़तीस वर्ष रहेगी। यही अधिकतम आयु परियोजना कार्यान्वयन समिति के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के लिए भी स्वीकार्य होगी ।

·         ऐसा अभ्यर्थी जो छटनी किया गया शासकीय सेवक हो, उसे अपनी आयु में से उसके द्वारा पूर्व में की गई सम्पूर्ण अस्थायी सेवा की अधिक से अधिक 7 वर्ष तक की कालावधि, भले ही यह कालावधि एक से अधिक बार की गई सेवाओं का योग हो कम करने के लिए अनुज्ञातः किया जायेगा, बशर्ते इसके परिणामस्वरूप जो आयु निकले, वह उच्चतर आयु सीमा से तीन वर्ष से अधिक न हो ।

 

सर्वेयर  SYLLABUS DOWNLOAD  करने हेतु link

अनुरेखक SYLLABU  DOWNLOAD  करने हेतु link

 

 

 

USEFUL LINKS

टेलीग्राम में जुडने हेतु लिंक

व्हाट्सएप में जुडने हेतु लिंक

अपना ऐज केलकुलेट करने हेतु लिंक

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *